क्रिकेट

Published: Feb 16, 2023 02:38 PM IST

WI Cricket वेस्टइंडीज क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, होप और पावेल बनें सीमित ओवरों की टीम के कप्तान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सेंट जोंस (एंटीगा): शाई होप (Shai Hope) को वेस्टइंडीज (West Indies) की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम (ODI Team) का और रोवमैन पावेल (Rovman Powell) को टी20 टीम (T20 Team) का कप्तान बनाया गया।

निकोलस पूरन के आस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के जल्दी बाहर होने के बाद दोनों टीमों की कप्तानी छोड़ दी थी, जिससे दोनों पद खाली थे और बुधवार को होप और पावेल की नियुक्तियों की घोषणा की गयी।

होप और पावेल की कप्तान के तौर पर पहली श्रृंखला अगले महीने होगी जब वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलगी। विकेटकीपर बल्लेबाज होप वेस्टइंडीज के लिए 100 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं। वह पहले उप कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

वहीं हरफनमौला पावेल सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह टी20 टीम के उपकप्तान थे। वेस्टइंडीज अगले साल अमेरिका के साथ टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। (एजेंसी)