क्रिकेट

Published: Mar 26, 2024 07:53 PM IST

IPL 2024 टॉस जीतने के बाद कन्फूस हुए शुभमन गिल, हड़बड़ाहट में की 'ये' गलती- देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शुभमन गिल (PIC Credit: X)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Chennai Super Kings vs Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में GT ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, यह टॉस काफी मज़ेदार रहा, क्योंकि गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) टॉस के दौरान कन्फूस दिखाई दिए।

दरअसल, टॉस के लिए चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिक्का उछाला, जहां GT ने टॉस जीता। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल कन्फूस हो गए और पहले उन्होंने बल्लेबाजी लेने का फैसला किया, हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदला और गेंदबाजी लेने की बात कही। यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स-

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस-

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।