क्रिकेट

Published: May 18, 2023 11:20 AM IST

IPL 2023, SRH vs RCB आज शाम 7:30 बजे Hyderabad में होगा SRH vs RCB के बीच मुकाबला, जानिए Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore के बीच IPL के Head To Head आंकड़े और किसका पलड़ा है भारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

आज शाम 7:30 बजे सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। आइए जानें IPL के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के हेड-टू-हेड (SRH vs RCB Head To Head) आंकड़े।

IPL का इतिहास बताता है कि IPL के आरंभ से लेकर इस ताज़ा सीजन तक SRH और RCB के बीच कुल 22 मैच खेले गए हैं। जिसमें SRH ने 12 मैच जीते हैं, वहीं, RCB ने 9 मुकाबलों में बाज़ी मारी है। जबकि, 1 मैच बेनतीजा रहा है।

SRH का Hyderabad के मैदान में अब तक का कुल प्रदर्शन

आंकड़े बताते हैं कि SRH ने IPL के इतिहास में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुल 50 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 31 मैचों में जीत मिली और 19 में हार का सामना उसे करना पड़ा है। इस मैदान में खेले पिछले 5 मैचों की बात करें, तो SRH ने 1 मैच जीता है और 4 में उसे धूल चाटनी पड़ी है। 

RCB का Hyderabad के मैदान में प्रदर्शन

Hyderabad के मैदान में RCB के अब तक के प्रदर्शन पर गौर करें, तो RCB ने हैदराबाद में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है। जनलित, 8 मैचों में हार मिली है। पिछले 5 मैचों का हाल जानें, तो RCB को भी सिर्फ 1 मैच में जीत मिली और बाकी 4 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। 

आज के मुकाबले SRH vs RCB IPL 2023 में SRH अपने मैदान में आंकड़ों की बदौलत मजबूत ज़रूर नज़र आती है। अगर, आज RCB हार गई, तो IPL 2023 Play-off की राह कठिन हो जाएगी। भले ही SRH को कोई फायदा न हो, वह काम खराब कर जाएगी। 

इस लिहाज से आज के मैच को जीतने के लिए RCB की टीम खून-पसीना एक कर देगी। गौरतलब है कि दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आज मैदान में एक दूसरे का सामना करने जा रही है।

आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad SRH IPL 2023 Team)

अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्कराम (Aiden Markram Captain), मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2023 Team)

विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

-विनय कुमार