क्रिकेट

Published: Jun 08, 2023 09:49 AM IST

WTC Final 2023WTC फाइनल मैच के पहले दिन भारतीय टीम की हालत को देख गुस्सा हुए सुनील गावस्कर, कप्तान रोहित की लगाई जमकर क्लास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मैच शुरू हो गया है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। भले ही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही है। कंगारू टीम 76 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन, इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार साझेदारी ने सबको हैरान कर दिया। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट लिए 370 गेंदों में 251 रनों की नाबाद साझेदारी की। वहीं, WTC फ़ाइनल मैच के पहले दिन भारतीय टीम की बुरी हालत को देख महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी गुस्सा हुए है। 

टीम इंडिया पर आग बबूला हुए सुनील गावस्कर

द ओवल के मैदान पर खेले जा रहे मैच के पहले ही दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस बुरी हालत के बाद सुनील गावस्कर आग बबूला हुए हैं। उन्होंने गुस्से में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। रोहित शर्मा ने इस मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप कर उमेश यादव को मौका दिया।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की की क्लास लगाते हुए कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन के प्लेइंग11 में नहीं होने से मैं हैरान हूं।रविचंद्रन अश्विन की बदौलत टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची है। इस विकेट पर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने से कोई बड़ा नुकसान नहीं होता।’

इस बात के लिए रोहित पर बरसे गावस्कर 

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘उमेश यादव की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता था।ल ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसमें ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क शामिल हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है। यह फैसला समझ से बाहर है।’