क्रिकेट

Published: Oct 12, 2022 01:09 PM IST

T20 World Cup 2022उमरान मलिक को अनदेखा करने पर ब्रेट ली ने लगाई भारत की क्लास, कहा- 'आपने दुनिया की सबसे अच्छी कार को गैरेज में रखा है'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: इस महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर रखने पर हैरानी जताई है।

ब्रेट ली (Brett Lee) के मुताबिक, आगामी वर्ल्ड कप के लिए उमरान मालिक को टीम में शामिल करनाचाहिए था। ब्रेट ली ने अपनी इस बात को समझाने  के लिए कहा कि, ‘आपके पास दुनिया की बेस्ट कार है लेकिन उसे आपने गैरेज में पटक रखा है।’

हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, ‘उमरान मलिक लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की बेस्ट कार है और आपने उसे गैरेज में छोड़ रखा है तो उस कार का होने का क्या मतलब है? उमरान मलिक को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जरूर होना चाहिए था।’

ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, ‘हां, वह अभी युवा हैं। थोड़े कच्चे भी हैं। लेकिन वह 150+ स्पीड से गेंद फेंकते हैं। उन्हें टीम में लीजिए। ऑस्ट्रेलिया में गेंदें ऐसी ही उड़ती हैं। 140 किमी/घंटे की स्पीड और 150 किमी/घंटे की रफ्तार में काफी अंतर होता है।’

पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम का टी20 मैचों में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है। वहीं, भारत के सत्र खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। ऐसे में भारत के सामने इस समय सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि, वह बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं।