क्रिकेट

Published: Jul 16, 2021 04:00 PM IST

T-20 World Cupभारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, अक्टूबर और नवंबर में होगा टूर्नामेंट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. अभी आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार T-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत (India) और उसके चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा गया है।  जी हाँ अक्टूबर और नवंबर में होने इस टूर्नामेंट में यह दोनों टीमें एक ही ग्रुप में होंगी।  विदित हो कि यह टूर्नामेंट पहले भारत में ही होना था लेकिन अब यह UAE और ओमान में खेला जाएगा।  इस बार के T-20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अन्य दो टीमें हैं।  इसी तरह ग्रुप-2 में शामिल होने के लिए दो और टीमें इसमें क्वालीफाई करेंगी। 

गौरतलब है कि आज यानी सुबह से ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की ओर से T20 विश्व कप के आयोजन को लेकर बड़ा ऐलान का इन्तजार हो रहा था। ICC आज ही इस मेगा T20 इवेंट के लिए ग्रुप घोषित करने वाली थी, जिसमें यह पता चलता कि कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी। ऐसे में सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर भी थी। जो कि अब एक ही ग्रुप में रहेंगे।