क्रिकेट

Published: Nov 06, 2022 03:16 PM IST

IND vs ZIM, T20 World Cup 2022सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: BCCI/Twitter

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में आज रविवार को भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मैच खेला जा रहा है। जहां, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए।

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार लय में नजर आए। उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक भी जड़ा, वह 51 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक अलग ही लेवल पर नजर आए। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ लंबे-लंबे शॉट लगाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। 

सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ पारी देखकर भारतीय फैंस को काफी मजा आया। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में शानदार 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस बेहतरीन पारी की वजह से भारत जिम्बाब्वे के सामने 186 रन बनाने में कामयाब हो पाया। इस मुकाबले में सबसे खास बात ये रही कि, आखिरी के पांच ओवर में भारत ने 79 रन बनाए। 

हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह भी महज 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत भी फ्लॉप रहे और केवल 3 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। साथ ही हार्दिक पंड्या इस मैच में 18 रन बनाए। जबकि अक्षर केवल सूर्या का साथ देने आए थे।