क्रिकेट

Published: Jul 25, 2023 08:00 PM IST

Team IndiaWTC 2023-25 में वेस्ट इंडीज़ के बाद इन देशों के साथ Team India खेलेगी Test Series, जानिए West Indies से वापसी के बाद भारत की आगामी टेस्ट सीरीज किन-किन देशों के साथ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक में भारत की जीत और दूसरा मैच ड्रॉ हो जा से भारत ने 1-0 से सीरीज जीता। वेस्ट इंडीज़ के दौरे से लौटने के करीब 5 महीने बाद भारत अगला टेस्ट मैच खेलेगा। वेस्ट इंडीज़ से स्वदेश लौटने के बाद Asia Cup 2023 और ICC ODI World Cup, 2023 खेलना है। उसके बाद ICC World Test Championship 2023-2025 के नए सीजन की दूसरी टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया।

भारत की टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। उस सीरीज का (SA vs IND Test Series, 2023-2024) पहला मैच 26  दिसंबर 2023 से आरंभ होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे आरंभ होने वाला यह मैच सेंचुरियन के सुपर पार्क में खेला जाएगा।

SA vs IND Test Series 2023-24 का दूसरा मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के दरम्यान केपटाउन में खेला जाना है।

इस सीरीज के बाद जनवरी-फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर होगी। उसके करीब 6 महीने बाद सितंबर-अक्टूबर 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश की टीम इस के लिए भारत आएगी।

फिर, इसके तुरंत बाद ही भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम आएगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। उसके बाद नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी।