क्रिकेट

Published: Jun 17, 2021 09:00 PM IST

WTC FinalWTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, जानें सिराज-इशांत में किसे मिला मौका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

साउथम्पटन. भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल (World Test Championship (WTC) Finals) के लिए जांचे-परखे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरने का फैसला किया और गुरुवार को घोषित प्लेइंग में अनुभवी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) पर तरजीह दी गई है।

एजियास बाउल में होने वाले मुकाबले के लिए उम्मीद के मुताबिक टीम में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनरों को चुना गया है जो दोनों बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

टीम में इशांत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है जिससे सिराज के लिए कोई जगह नहीं बनी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

टीम इंडिया प्लेयिंग 11 : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा ओर मोहम्मद शमी।