क्रिकेट

Published: Jul 18, 2022 03:43 PM IST

ICC ODI Ranking भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Virat Kohli/Twitter

दुबई: भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीत कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सोमवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एकदिवसीय में पहली शतकीय पारी और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती।

भारत के नाम 109 रेटिंग अंक हैं जो चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (106 अंक) से तीन अंक ज्यादा है। इस तालिका में न्यूजीलैंड 128 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सूची में हालांकि छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास अपनी स्थिति को सुधारने का मौका होगा। 

टीम पाकिस्तान से सात रेटिंग अंक पीछे है और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी श्रृंखला में अगर वह सूपड़ा साफ करती है तो चौथे स्थान पर पहुंच जायेगी। भारतीय टीम भी अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है। (एजेंसी)