क्रिकेट

Published: Mar 31, 2023 06:01 PM IST

IPL 2023IPL 2023 के पहले मैच से शुरू हो रहा है 'Slow Over Rate' नियम, 'Unfair Movement' से भी अब बचना होगा टीमों को मैदान में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

IPL 2023 में कुछ नए नियम शामिल किए गए हैं। आज सीज़न के पहले मैच से ये नियम शुरू हो जाएंगे। उन कुछ नियमों में दो नियम हैं – 1. स्लो ओवर रेट नियम, और 2. अनफेयर मूवमेंट नियम।

आइए जानें क्या है 

स्लो ओवर रेट नियम और अनफेयर मूवमेंट –

स्लो ओवर रेट नियम

इस नियम के तहत बोलिंग कर रही टीम को निर्धारित समय सीमा में अपने ओवर ख़त्म करने होंगे। यदि, तय समय से ज़्यादा वक्त लगा, करने होंगे, तो निर्धारित समय सीमा के बाद जितने भी ओवर होंगे, उसमें पेनल्टी के तौर पर एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज की बॉउंड्री से अंदर रहना पड़ेगा। हां, पॉवरप्ले के बाद 5 खिलाड़ी 30 गज की बाउंड्री की सीमा से बाहर क्षेत्ररक्षण के लिए रह सकते हैं। पेनल्टी के बाद इनकी संख्या 4 हो जाएगी।

‘अनफेयर मूवमेंट’ क्या है

यदि बोलिंग करते वक्त कोई फील्डर या विकेटकीपर गलत इरादे से मूवमेंट करता है, बैटिंग कर रहे खिलाड़ी को डिस्ट्रैक्ट करने का प्रयास करता है, तो अंपायर इसे ‘अनफेयर मूवमेंट’  करार दे सकते हैं और उस गेंद को डेड बॉल करार दे सकता है। ऐसा पाए जाने पर फील्डिंग कर रही टीम पर पेनल्टी के तौर पर 5 रन घटाए जाएंगे।

यानी, बात साफ़ है, कोई भी टीम किसी बल्लेबाज़ को गलत इरादे से परेशान करने की कोशिश करती धरी गई, तो बड़ा नुकसान खेलना पड़ सकता है।

विनय कुमार