क्रिकेट

Published: Mar 10, 2024 03:41 PM IST

Yusuf PathanTMC की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे मैदान यूसुफ पठान, कांग्रेस नेता अधीर रंजन को देंगे सीधी टक्कर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
यूसुफ पठान और अधीर रंजन चौधरी (PIC Credit: Social Media)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) अब राजनीति में कदम रखने वाले हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना उम्मीदवारों घोषित किया है। वह कांग्रेस (Congress) की दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को चुनावी मैदान में टक्कर देंगे। TMC ने अपने 42 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। 

तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ को बहरामपुर से टिकट दिया है। 41 साल के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। जबकि वनडे में उन्होंने 27 की औसत से 810 रन बनाए, इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। 

इसके अलावा यूसुफ का गेंदबाजी में भी जलवा रहा है। उन्होंने वनडे में 5.5 की इकोनॉमी रेट से 33 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में 8.62 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट झटके। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर तीन विकेट है। वहीं, टी20 में उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट झटके।

साथ ही यूसुफ ने 174 आईपीएल मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3204 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 100 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आईपीएल में यूसुफ ने 42 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.4 का और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट है।