क्रिकेट

Published: Apr 26, 2023 03:49 PM IST

IPL 2023, KKR vs RCBबेंगलुरू के मैदान में आज का संग्राम कोलकाता और बैंगलोर के बीच, KKR vs RCB में किसका पलड़ा रहा है IPL के इतिहास में भारी, जानिए Head To Head आंकड़े

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

आज बेंगलुरू के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच घमासान होगा। इस ताज़ा सीजन में पिछले 4 मैचों से लगातार धूल चाट रही KKR आज जीत के लिए जान झोंक देगी। आइए जानें IPL के इतिहास में KKR vs RCB में किस टीम ने जीते हैं कितने मैच और किसका पलड़ा रहा है भारी। क्या हैं दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े। 

IPL का इतिहास बताता है कि RCB vs KKR अब तक कुल 32 मुकाबले हुए। जिसमें KKR ने 18 मुकाबले जीते और RCB ने 14 मैचों में बाज़ी मारी। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात की जाए, तो भी कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। इन 5 में से 3 मैचों में KKR ने जीत दर्ज़ की है। 

ताज़ा सीजन की बात की जाए तो, IPL 2023 में एक बार KKR vs RCB मुकाबला हो चुका है, 6 अप्रैल 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में KKR ने RCB को 81 रनों से हराया था। 

लेकिन, इस समय RCB की टीम हावी नज़र आती है। क्योंकि, अब तक खेले कुल 7 मैचों में से पिछले 4 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में KKR ने अब तक कुल खेले 7 में से 2 मैच ही जीते हैं और 5 में उसे हार मिली है। फिलहाल, जीत का मोमेंटम रॉयल चैलेंजर्स के पास है। उसने पिछले 2 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। RCB ने इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले कुल 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और 3 में हार। 

RCB और KKR के स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR IPL 2023 Team)

नितीश राणा (Nitish Rana Captain), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा , डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, जेसन रॉय। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2023 Team)

विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

-विनय कुमार