क्रिकेट

Published: Feb 05, 2022 11:10 AM IST

U19 World Cup Final U-19 वर्ल्ड कप फाइनल : आज भारत-इंग्लैंड के बीच होगी आखिरी भिड़ंत, जानें कब शुरू होगा मैच, यहां देखें Live Streaming

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) मुकाबला एंटिगा में खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

फ़ाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान यश धूल (Yash Dhull) पर सबकी नज़र रहेंगी। यश धूल ने सेमीफाइनल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था। इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज़ शेख राशिद, स्पिन गेंदबाज़ निशांत सिंधु और विक्की ओस्तवाल भी अच्छे फॉर्म में हैं।

बता दें कि, भारतीय टीम (Team India) ने इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, 4 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है। खास बात यह है कि भारतीय टीम साल 2016 से लगातार 4 बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम भी आज का फ़ाइनल मैच जीतने के लिए अपनी जी जान लगाने का इरादा रखती है।

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जूम कॉल के जरिए अंडर 19 के खिलाड़ियों से बात की। इसके बाद खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है। विराट कोहली ने साल 2008 में अंडर 19 टीम के कप्तान के तौर पर विश्व कप जीता था। विराट ने अंडर 19 टीम को बताया कि फाइनल का दबाव कैसे झेलना है। 

भारतीय टीम:
यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।

इंग्लैंड की टीम:
टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।

India U-19 vs England U-19 फाइनल मुकाबला, Live Streaming 

तारीख: 5 फरवरी, 2022, शाम 6:30 (IST) बजे से आरंभ 

लाइव टेेलीकास्ट: Star Sports Network

लाइव स्ट्रीमिंग: Disney Plus-Hotstar पर होगी।