क्रिकेट

Published: Jan 15, 2021 03:46 PM IST

उदाना कोहलीकोहली सीमित ओवर प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: उदाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अबुधाबी. श्रीलंका के तेज गेंदबाज इशुरू उदाना (Isuru Udana) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सीमित ओवर प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चुना।

अबुधाबी टी10 लीग के दूसरे सत्र में बंगला टाइगर्स के आइकॉन खिलाड़ी उदाना ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मिशेल स्टार्क सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और रविन्द्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी है।”

उदाना ने कहा, ‘‘ अबुधाबी टी10 एक मनोरंजक टूर्नामेंट होगा। यह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल लेकिन रोचक होता है। मैं बंगला टाइगर्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।” अबुधाबी टी10 लीग 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। (एजेंसी)