क्रिकेट

Published: Aug 11, 2023 10:20 AM IST

IND vs WI T20IND vs WI T20I Series 2023 में Virat Kohli का 'यह' रिकॉर्ड खतरे में, Tilak Varma पहुंचे 'इतने' करीब, क्या तिलक तोड़ पाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 मैचों की T20I Series (WI vs IND T20I Series, 2023) के 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले 2 मैचों में वेस्ट इंडीज़ ने जीत दर्ज़ की, तो तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए, वेस्ट इंडीज़ को हरा दिया और सीरीज में 2-1 का आंकड़ा तैयार किया। अब चौथा मैच 12 अगस्त, शनिवार को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया जीत के लिए जान झोंक देगी। अगर जीत गई, तो सीरीज 2-2 पर आ जाएगी और अंतिम मुकाबला बड़ा रोमांचक हो जाएगा। 

लेकिन, इन सबके बीच इस दौरान दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का एक रिकॉर्ड खतरे में है। इस रिकॉर्ड को तिलक वर्मा (Tilak Varma) तोड़ सकते हैं। 

गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में लगातार 30+ रन  बनाए हैं। जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। WI vs IND T20I Series, 2023 में अब तक खेले कुल 3 मैचों में तिलक वर्मा ने 139 रन बनाए हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच में उन्होंने 39 रन  बनाए। दूसरे मैच में 51 रन और तीसरे मैच में 49* रन नॉट आउट रहे। इस शानदार प्रदर्शन के साथ तिलक वर्मा l T20I Bilateral Series में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में 5वें पायदान पर पहुंच गए। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। 

अगले दो मैचों में यदि तिलक वर्मा के बल्ले से कुल मिलाकर 93 या इससे ज़्यादा रन बन गए, तो वे विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे और एक नई मिसाल कायम करेंगे। 

-विनय कुमार