क्रिकेट

Published: Mar 27, 2024 09:12 AM IST

IPL 2024, CSK vs GTतो 'इस' वजह से पिछड़ी गुजरात टाइटंस! खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान गिल ने बताई हार की वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शुभमन गिल MS धोनी (डिजाइन फोटो)

चेन्नई: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans, GT) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPL 2024) के एकतरफा टी20 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) से मिली 63 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पिछड़ गये। सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटन्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका कार्यान्वयन बहुत बढ़िया रहा। ” उन्होंने कहा, ‘‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके। हमें 190 से 200 रन के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था। लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया। ”
(एजेंसी)