क्रिकेट

Published: Jun 17, 2023 01:46 PM IST

ICC World Cup 2023अहमदाबाद की पिच पर खेलने में दिक्कत क्या है? PCB की ज़िद पर शाहिद अफरीदी ने उठाए सवाल, सरेआम लगा दी क्लास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। हालांकि, अब यह विवाद सुलझ गया है। पाकिस्तान (Pakistan) के पास मेजबानी है। लेकिन, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसका मतलब इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप का मसला खत्म होने के बाद अब इस साल भारत (India) में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बवाल मच गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा था कि, वह अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता है। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने विवादित बयान दिया है।

बीसीसीआई ने भेजा फाइनल ड्राफ्ट

मालूम हो कि, बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ड्राफ्ट भेज दिया। इसके मुताबिक, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जायेगा। यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद आईसीसी ने ये शेड्यूल इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों को उनके फीडबैक के लिए भेज दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, शेड्यूल के मुताबिक अहमदाबाद में मैच नहीं खेलेगा। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपने ही बोर्ड को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, वहां खेलने में दिक्कत क्या है?

 पूर्व पाक खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान 

एक स्थानीय समाचार चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ऐसा बयान दिया, जिसे सुन सब दंग रह गए हैं। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया है कि टीम को अहमदाबाद में मैच खेलना चाहिए। साथ ही यह भी कहा है कि भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलकर जीत भी हासिल करे। उन्होंने पाकिस्तान पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘वे अहमदाबाद की पिचों पर खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या यह आग उगलती है या यहां पर भूत हैं?’

पाकिस्तान को खेलना चाहिए

पूर्व पाक ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘जाओ, खेलो और जीतो। अगर आपके सामने ये दिक्कतें है तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका एक बड़ी जीत दर्ज करना। अगर कुछ मायने रखता है तो वह पाकिस्तान टीम की जीत है। इसे सकारात्मकता से सोचिए। अगर भारत वहां मुकाबला करना चाहता है, तो आपको जाना चाहिए और भारतीय फैंस से खचाखच  भरे स्टेडियम में जीत दर्ज करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आप क्या हैं।’