क्रिकेट

Published: Jul 21, 2023 11:15 AM IST

IND vs WI, Virat KohliWI vs IND दूसरे टेस्ट मैच में Virat Kohli बने दुनिया के 'ऐसे' पहले बल्लेबाज़, दो बड़े कीर्तिमान हुए King Kohli के नाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच ताज़ा टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad and Tobago के मैदान में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 288* रन बना लिए। भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच ऐतिहासिक इस 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में इस समय विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर बने हुए हैं। विराट कोहली ने 87* रनों की पारी के साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम।किए।

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने बढ़िया तालमेल दिखाते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक शतकीय भागीदारी निभाई। टीम इंडिया के 4 विकेट गिरने के बाद विराट और जडेजा ने मिलकर एक अहम साझेदारी की।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 87* रन पर और रवींद्र जडेजा 36* पर क्रीज़ पर बने हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास इस बात की गवाही दे रहा है कि दुनिया के किसी भी खिलाड़ी ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में हाफ सेंचुरी नहीं ठोकी थी, जो विराट कोहली कर गए। विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में 50 या 50+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए।

यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 मैच खेलते हुए या 500 से ज्यादा मैच खेलने वाले वे दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने। इसके साथ ही WI vs IND 2nd Test Match, 2023 में पहले दिन की अपनी 87 रनों की नाबाद पारी के साथ वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज़ बना गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को पछाड़ा और आगे निकल गए। विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय 25,548* रन हो चुके हैं। वे जैक कैलिस के 25,534 रन से आगे निकल चुके हैं। 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में इतना बड़ा आंकड़ा बनाया है, जबकि जैक कैलिस ने 25,534 रन 519 मैचों में बनाया था। यानी, विराट कोहली की बल्लेबाज़ी की औसत  बेहतर है। आइए जानें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों के नाम और उनके आंकड़े-

  1. सचिन तेंडुलकर : 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन
  2. कुमार संगकारा : 594 मैचों में 46.77 की औसत से 28016 रन
  3. रिकी पोंटिंग : 560 मैचों में 45.95 की औसत से 27483 रन
  4. महेला जयवर्धने : 652 मैचों में 39.15 की औसत से 25957 रन
  5. विराट कोहली : 500वें मैच में 53.67 की औसत से 25548* रन

-विनय कुमार