क्रिकेट

Published: Oct 13, 2022 09:59 AM IST

Women's T20 Asia Cup 2022, India vs Thailandभारतीय टीम ने थाईलैंड को दिया 149 रनों का लक्ष्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2022 (Women’s T20 Asia Cup 2022) का पहला सेमीफ़ाइनल मैच भारत और थाईलैंड (India vs Thailand) की बीच खेला जा रहा है। इस मैच में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए है।

भारतीय टीम (India) को थाईलैंड की गेंदबाज ने काफी परेशान किया है। भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और वो कैच आउट हो गईं।

इस मैच में भारत की कप्तानी टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। पिछले कुछ मैचों में हरमनप्रीत टीम की कप्तानी नहीं कर पाईं थीं। उनकी जगह स्मृति मंधाना ये जिम्मेदारी निभा रही थीं। 

बता दें कि भारत ने महिला एशिया कप 2022  (Women’s T20 Asia Cup 2022) में कुल 6 लीग मैच खेले है। जिसमें से भारत ने 5 मैच जीत लिए थे। भारत 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज रही है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़। 

थाईलैंड की प्लेइंग इलेवन

नन्नापत कोंचरोएन्काई (विकेटकीपर), नत्थाकन चैंथम, नारुमोल चाईवाई (कप्तान), चनिदा सुथिरुआंग, सोर्नारिन टिप्पोच, फन्निता माया, रोसेनन कानोह, नट्टाया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम।