20:52 PMNov 05, 2023
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी शिकस्त

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी आठवीं जीत दर्ज की है. जीत के साथ टीम के अंक तालिका में 16 अंक हो गए हैं, इसी के साथ शीर्ष पर टीम बनी हुई है. अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यह टीम भी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाया और सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछे करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी. सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यान्सेन ने बनाए. उनके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज के नाम एक विकेट दर्ज हुआ.

20:47 PMNov 05, 2023
साउथ अफ्रीका 83 रन पर सिमटी

भारतीय टीम की गेंदबाजी के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. श्रीलंका को पस्त करने के बाद साउथ अफ्रीका की खतरनाक फॉर्म में चल रही टीम को भी महज 83 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 243 रन से लगातार अपनी 8वीं जीत दर्ज की. 

20:05 PMNov 05, 2023
जडेजा का तूफ़ान, झटका चौथा विकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जडेजा का तूफ़ान जारी है. उन्होंने चार अफ्रीकी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. मिलर के बाद उन्होंने केशव महाराज को आउट किया. वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 68/7 है.       

20:02 PMNov 05, 2023
डेविड मिलर आउट

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. जडेजा ने डेविड मिलर को 11 रन पर क्लीन बोल्ड करके अपने नाम तीसरा विकेट किया.

19:39 PMNov 05, 2023
वैन डेर डुसेन आउट

स्टार गेंदबाज शमी ने भारत को एक और सफलता दिलाई. उन्होंने वैन डेर डुसेन को 13 रन पर आउट किया. 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 42/5 है.   

19:37 PMNov 05, 2023
हेनरिक क्लासेन आउट

रवींद्र जडेजा ने हेनरिक क्लासेन को 1 रन के स्कोर पर lbw कर वापस पवेलियन लौटने का रास्ता दिखाया.

19:36 PMNov 05, 2023
एडन मार्करम आउट

मोहम्मद शमी ने एडन मार्करम को महज 9 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच करवाया.

19:35 PMNov 05, 2023
बवूमा क्लीन बोल्ड

रवींद्र जडेजा ने  साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. वह 11 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटे.

19:00 PMNov 05, 2023
साउथ अफ्रीका का स्कोर 21/1 है.

मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत बड़ी कामयाबी दिलाई है. टॉप फॉर्म में चल रहे ओपनर क्विंटन डि कॉक सिर्फ 5 रन के स्कोर पर आउट किया. 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 21/1 है.   

18:30 PMNov 05, 2023
ऐसा रहा मुकाबला

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाए. विराट कोहली 121 गेंद में 101 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रवींद्र जडेजा 15 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे. 

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी. रोहित 24 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. जबकि शुभमन गिल 24 गेंद 23 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. 

उनके अलावा श्रेयस 87 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद 77 रन बनाकर आउट हुए. वहीं केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बना सके. सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में पांच चौके की मदद से ताबड़तोड़ 22 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. 

Read more


नई दिल्ली: आज यानी रविवार 5 नवंबर को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जीतने की दो बेहतरीन और फेवरेट टीमें भारत और (India Vs South Africa) का मुकाबला होने जा रहा है। यह हाई वोल्टेज मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर आज दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। वहीँ इस मैच का टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। यह भी पता हो कि दोनों टीमें लीग स्टेज के 36 मैच खत्म होने के बाद इसके पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज है।

वहीं यह दोनों शानदार टीमें सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई हो चुकी हैं। जहां अजेय भारत के पास 14 और साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर-1 पोजिशन पर रहेगी और लीग स्टेज को इसी पोजिशन पर फिनिश भी कर सकती है।

आकड़ों का खेल 

देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका की टीम साल 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार मुकाबले के लिए उतरी थीं, तब भारत को हार मिली थी। तब से 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। वहीं फिर 2015 और 2019 में दोनों 2 मैचों में भिड़ीं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। 

वहीं अगर वनडे की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच 90 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 37 में भारत और 50 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 3 मैच नो रिजल्ट भी रहे। दोनों आखिरी बार बीते साल अक्टूबर के दौरान भारत में ही भिड़ीं थी। तब 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था।

चोटिल हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर

हालांकि इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पंड्या चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।

क्या कहती है ईडन गार्डन्स की पिच 

बात कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के पिच की हो तो यहां का विकेट हमेशा से बल्लेबाजी के लिए ही मददगार रहा है। इस वर्ल्ड कप में यहां अब तक 2 मैच खेले गए। अब तक यहां कुल 33 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने इस पिच पर 13 मैच जीते हैं। वहीँ एक मैच नो रिजल्ट भी रहा।

इस पिच में का हाईएस्ट स्कोर 404 रन है, जो भारत ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। सबसे छोटा स्कोर 123 रन है, जो वेस्टइंडीज ने साल 1993 में भारत के खिलाफ बनाया था।

क्या कहता है मौसम 

आज यानी रविवार को कोलकाता में मौसम साफ रहेगा। आज बारिश की मात्र 4% आशंका है। वहीं हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर/घंटा रहेगी। ह्यूमिडिटी करीब 36% रहेगी। इसके साथ ही तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूटजी।