क्रिकेट

Published: Oct 17, 2023 01:51 PM IST

SA vs NED World Cup 2023साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स मुकाबले में बारिश ने डाली खलल, थोड़ी देर में होगा टॉस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: X

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) में आज यानी 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला (Dharmshala) के HPCA स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू होगा। अब दोनों टीमों के बीच टॉस दोपहर 2 बजे जबकि मुकाबला 2:30 बजे शुरू होगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम् होगा। जहां साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की नज़रें जीत पर होगी।

बात करें साउथ अफ्रीका की तो, टीम ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैच जीते हैं। ऐसे में आज दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड्स को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, साथ इस ऐसा करके वह प्वाइंट टेबल के टॉप पर पहुंचने में कामयाब भी हो जाएगी। जबकि दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की नज़रे भी इस मैच में जीत दर्ज करने पर होगी, क्योंकि टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा चुकी है।ऐसे में अगर वह साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो यह टीम की इस टूर्नामेंट में पहली जीत होगी। 

वहीं दोनों टीमों के रिकार्ड्स देखें तो नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। जहां इन मैच में 6 बार साउथ अफ्रीका को जीत हासिल हुई है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 1996, 2007 और 2011 में भिड़ंत हुई है। रिकार्ड्स को देखने पर मालूम पड़ता है कि साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड पर भारी पड़ सकती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।