क्रिकेट

Published: Mar 02, 2023 01:14 PM IST

WPL 2023 मेग लैनिंग बनीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, भारत की जेमिमा रोड्रिग्स को मिली खास जिम्मेदारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज 4 मार्च से होने वाला है। इस महिला लीग के लिए सभी पांचों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को टीम की कमान सौंपी है। वहीं, भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। 

लैनिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीन बार टी20 विश्व कप जीता है जबकि उन्होंने न्यूजीलैंड में 2022 वनडे विश्व कप भी जीता है। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार से पहले दिल्ली को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने कप्तान का ऐलान कर दिया था। वहीं, अब 2 दिन पहले अपनी टीम की कप्तान का ऐलान किया है।