क्रिकेट

Published: Feb 28, 2024 04:10 PM IST

ICC Test Ranking आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल की धूम, ध्रुव जुरेल ने भी लगाई लंबी छलांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल (PIC Credit: Social Media)

दुबई: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेली जा रही है। जिसका पांचवां मुकाबला (IND vs ENG 5th Test) धर्मशाला (Dharamshala Test) में खेला जाएगा। यह मैच 7 मार्च से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेब्बाजी करके लोगों को प्रभावित किया है। साथ ही अब वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC Test Ranking) में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) 31 स्थान चढकर 69वीं पायदान पर आ गए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जायसवाल रैंकिंग में 69वें स्थान पर थे। चौथे मैच में 73 और 37 रन की पारी खेलने के बाद उनकी रैकिंग में काफी सुधार हुआ। प्लेयर आफ द मैच जुरेल भी 90 और 39 रन की पारी खेलकर 31 पायदान की छलांग लगाने में कामयाब रहे। जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट रांची में नाबाद 122 रन की पारी खेलने के बाद शीर्ष तीन में वापस आ गए हैं। 

वहीँ सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पांच विकेट लेकर रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान जसप्रीत बुमराह से 21 अंक पीछे रह गए हैं। स्पिनर कुलदीप यादव दस पायदान चढकर 32वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि इंग्लैंड के शोएब बशीर 38 पायदान चढकर 80वें स्थान पर हैं। सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉली पहली बार शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं।   

इसके अलावा टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहली बार पहले 20 स्थं में पहुंच गए हैं। टिम डेविड छह पायदान चढकर 22वें स्थान पर है। वनडे रैंकिंग में नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ज 11वें स्थान पर हैं जिनके 642 रेटिंग अंक हैं । उन्होंने आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 त्रिकोणीय श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ चार और नीदरलैंड के खिलाफ दो विकेट लिये थे । 

(एजेंसी इनपुट के साथ)