क्रिकेट

Published: Feb 25, 2024 12:31 PM IST

Youngest Player Shoaib Bashir टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने बशीर, जानिए कौन है सबसे आगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शोएब बशीर, स्पिन गेंदबाज

रांची : रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के पहले जब शोएब बशीर में अपना पांचवा विकेट हासिल किया तो वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए जो 20 साल की उम्र में इंग्लैंड की टीम के लिए 5 विकेट हासिल किया था। 5 विकेट हासिल करने वाले दिन उनकी उम्र 20 साल 135 दिन थी। इस तरह बशील इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

शोएब बशीर ने अपने दूसरी ही टेस्ट में 5 विकेट हासिल करके सबसे कम उम्र में 5 विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के  खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके पहले रेहान अहमद में पाकिस्तान के खिलाफ 18 साल 128 दिन में 5 विकेट हासिल किया था।

 

 रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के पहले जब शोएब कश्मीर में अपना पांचवा विकेट हासिल किया तो उस दिन उनकी उम्र केवल 20 साल 135 दिन थी।

अगर देखा जाए तो इंग्लैंड के लिए 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी बनकर वो बिल वोस व जेम्स एंडरसन से आगे निकल गए हैं। हालांकि बिल वोस ने 18 साल 182 दिन में और जेम्स एंडरसन में 20 साल 298 दिन में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन इसको पहले रेहान अहमद और बाद में शोएब बशीर ने क्रॉस कर लिया।