खेल

Published: Aug 08, 2020 11:27 AM IST

फुटबॉल नस्लवादफुटबॉल में नस्लवाद के खिलाफ इंग्लैंड का फैसला, खिलाड़ियों पर लगेगा 6 से 12 मैचों का बैन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इग्लैंड: फुटबॉल संघ (एफए) ने ताज़ा गाइडलाइन जारी कर नस्लवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। एफए ने खिलाड़ियों द्वारा नस्लवाद के दोषी पाए जाने पर सख्ती से करवाई करने का फैसला किया है। रेसिसम करते पाए जाने पर फुटबॉल खिलाड़ियों पर 6 से 12 मैच तक का बैन लगाने का फैसला किया गया है। 

वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था (फीफा) और यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूईएफए) में नस्लवाद या भेदभाव के लिए न्यूनतम 10 मैचों के प्रतिबंध का प्रावधान है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एफए ने कहा है कि नियमों में 6 मैचों से कम के बैन का भी प्रावधान है और ये नियम उस मामले में लागू होगा जब किसी भेदभाव को सोशल मीडिया पर करने का मामला सामने आएगा। यानि की अब एफए ऐसे मामलों को भी देख सकेगा जहां भेदभाव की घटना निजी स्तर पर या मानक फुटबॉल वातावरण के बाहर की गई होगी।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि भेदभावपूर्ण व्यवहार के लिए कार्रवाई दर्शकों के व्यवहार पर क्लब  भुगतनी पढ़ सकती है और इसमें जुर्माना लगाया जा सकता है। हर आरोप को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी।