फुटबॉल

Published: Dec 10, 2020 10:45 AM IST

चैम्पियंस लीवरपूल लीवरपूल को मिडजिलैंड ने ड्रॉ पर रोका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हरनिंग (जर्मनी). लीवरपूल (Liverpool) ने चैम्पियंस लीग के इतिहास में अपना सबसे तेज गोल दागा लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में नयी टीम एफसी मिडजिलैंड (FC Midtjylland) ने उसे 1 . 1 से ड्रॉ पर रोक दिया ।

मोहम्मद सालाह ने 55वें सेकंड में ही पहला गोल कर दिया और वह चैम्पियंस लीग में लीवरपूल के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए । उनका यह लीग में 22वां गोल था जो स्टीवन गेरार्ड से एक अधिक है ।

ग्रुप डी के विजेता के तौर पर अगले दौर में पहुंच चुकी लीवरपूल ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया था हालांकि सालाह ने पूरा मैच खेला । मिडजिलैंड के लिये अलेक्जेंडर स्कोल्ज ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया । (एजेंसी)