फुटबॉल

Published: Oct 20, 2020 11:00 AM IST

फुटबॉल सिरी एकोरोना वायरस से जूझ रहे जिनोआ ने सिरी ए में वेरोना को बराबरी पर रोका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वेरोना (इटली). कोरोना वायरस के कारण सात खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद जिनोआ (Genoa) ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को हेलास वेरोना (Hellas Verona) को गोल रहित बराबरी पर रोक दिया। तीन हफ्ते से अधिक समय में यह जिनोआ (Genoa) का पहला मैच था।

इससे पहले जिनोआ के 20 से अधिक खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन अक्टूबर को टोरिनो के खिलाफ होने वाले टीम के मैच को स्थगित कर दिया गया था।

वेरोना के चार मैचों में सात जबकि जिनोआ के तीन मैचों में चार अंक हैं। वेरोना के खिलाफ जिनोआ को एक अंक दिलाने में गोलकीपर मातिया पेरिन (Mattia Perin) की अहम भूमिका रही जिन्होंने कई शानदार बचाव किए। (एजेंसी)