फुटबॉल

Published: Sep 15, 2021 11:04 AM IST

PeleICU से बाहर निकले महान फुटबॉलर पेले, इस बिमारी से थे परेशान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

साओ पाउलो.  ब्राजील (Brazil) के महान फुटबॉलर पेले (Pele) कोलोनल ट्यूमर (Colon Tumor) के आपरेशन के बाद अब गहन चिकित्सा ईकाई (ICU) से बाहर आ गए हैं । 80 वर्ष के पेले की हालत स्थिर है और अब वह अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में अपने कमरे में उपचार करायेंगे । अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी ।

आईसीयू छोड़ने के बाद पेले ने कहा कि वह 90 मिनट और अतिरिक्त समय में खेलने को तैयार हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ एक पल को भी ऐसा मत सोचना कि मेरे पास आ रहे हजारों संदेश मैने पढे नहीं हैं । हर किसी को शुक्रिया जिन्होंने मुझे सकारात्मक ऊर्जा देने के लिये अपना वक्त दिया ।

खूब सारा प्यार ।” तीन बार के विश्व कप विजेता अकेले पुरूष फुटबॉल खिलाड़ी पेले को ट्यूमर का पता तब चला था जब वह अगस्त में नियमित जांच के लिये गए थे । उनका आपरेशन चार सितंबर को हुआ और पिछले सप्ताह ही उन्हें आईसीयू से बाहर आना था ।