फुटबॉल

Published: Oct 21, 2020 10:35 AM IST

फुटबॉल लीग संपूर्णमैनचेस्टर यूनाईटेड ने फिर पेरिस सेंट जर्मेन को हराया, बार्सीलोना भी जीता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पेरिस. मार्कस रशफोर्ड (Marcus Rashford) के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाईटेड (Manchester United) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुकाबलों के पहले दिन एक बार फिर पेरिस सेंट जर्मेन (Paris St Germain) को हराया। रशफोर्ड के 87वें मिनट में दागे गोल की बदौलत यूनाईटेड ने मंगलवार को 2-1 से जीत दर्ज की। यूनाईटेड की टीम 18 महीने पहले भी कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और पहले चरण में 0-2 की हार के बाद पेरिस सेंट जर्मेन से भिड़ने पहुंची थी और तब भी रशफोर्ड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम 3-1 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।

दूसरी तरफ लियोनल मेस्सी की बार्सीलोना की टीम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यूवेंटस की टीम ने शानदार शुरुआत की। मेस्सी ने पेनल्टी पर गोल दागा जिससे हंगरी के फेरेंकवारोस के खिलाफ बार्सीलोना ने 5-1 की आसान जीत दर्ज की। बार्सीलोना की टीम यूरोप की इस शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के पिछले सत्र के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 की करारी हार से उबरने की कोशिशों में जुटी है।

पिछले हफ्ते कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोनाल्डो इटली की चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उनके विकल्प के तौर पर खेल रहे अल्वारो मोराता के दो गोल की बदौलत यूवेंटस ने डाइनेमो कीव को 2-0 से हराया। इसके अलावा लाजियो, लेपजिग और क्लब ब्रूग ने भी जीत दर्ज की जबकि चेल्सी और सेविला का मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा। रेनेस और क्रेसनोडर ने भी 1-1 से ड्रॉ खेला।(एजेंसी)