फुटबॉल

Published: Aug 12, 2023 03:58 PM IST

Football News पंजाब एफसी ने फ्रांस के मिडफील्डर मादिह तलाल से करार किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोहाली: पंजाब एफसी (Punjab FC) ने शनिवार को आगामी इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) सत्र के लिए फ्रांस के मिडफील्डर मादिह तलाल (Madih Talal ) से करार की घोषणा की। इस 25 साल के मिडफील्डर ने अपने पूर्व क्लब एई किफिसिया एफसी को क्लब के इतिहास में पहली बार ग्रीस सुपर लीग में पहुंचाने में मदद की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्लब से करार किया।

वह पंजाब एफसी से इस सत्र से जुड़ने वाले चौथे विदेशी फुटबॉलर हैं।पंजाब एफसी के तकनीकी निदेशक निकोलाओस टोपोलियाटिस ने कहा, ‘‘तलाल के आने से हमारी मिडफील्ड मजबूत होगी और इससे टीम को काफी मदद मिलेगी। ”

पेरिस में जन्में तलाल ने अपना करियर फ्रांस में एंगर्स एससीओ रिजर्व टीम से शुरु किया जिसमें बाद वह एमिन्स एससी में चले गये। इसके बाद 2018-19 सत्र में वह एंटेंटे एसएसजी से जुड़ने के बाद स्पेन, फ्रांस और यूनान में खेले। (एजेंसी)