फुटबॉल

Published: Dec 02, 2023 11:18 AM IST

Saudi Arabia Football Pro Leagueरोनाल्डो को हार के बाद सुनने पड़े ‘मेसी, मेसी' के नारे, जानिए क्यों चीखने लगे दर्शक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Cristiano Ronaldo

रियाद: फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Footballer Cristiano Ronaldo) की मौजूदगी के बावजूद अल नासर को सऊदी अरब फुटबॉल प्रो लीग (Saudi Arabia Football Pro League) में अल हिलाल के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विजेता टीम के प्रशंसकों ने ‘मेसी, मेसी’ के नारे लगाकर पुर्तगाल के इस सुपरस्टार पर ताने कसे।

लियोनेल मेसी का इस मैच से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन पिछले दो दशक से रोनाल्डो और उनके बीच फुटबॉल के मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है। यही वजह थी कि पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डो जब मैदान से बाहर निकल रहे थे तो अल हिलाल के प्रशंसक अर्जेंटीना के सुपरस्टार का नाम लेकर उन्हें चिढ़ा रहे थे।

रोनाल्डो इस मैच में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए जबकि विजेता टीम की तरफ से अलेक्जेंडर मित्रोविच ने दो औेर सर्बिया के उनके साथी सर्गेज मिलिनकोविच सैविच ने एक गोल किया।

रियाद की इन दो टीमों के बीच मुकाबले से पहले हालांकि प्रशंसक रोनाल्डो के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इनमें से अधिकतर दर्शक रोनाल्डो की सात नंबर की जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंचे थे। (एजेंसी)