फुटबॉल

Published: Aug 27, 2022 08:34 AM IST

FIFA Ban NewsFIFA ने AIFF पर से हटाया प्रतिबंध, अब भारत में होगा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ज्यूरिख: फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाया गया प्रतिबंध (Ban) शुक्रवार को हटा दिया। उसने यह फैसला तब लिया है जब उच्चतम न्यायालय ने प्रशासकों की समिति भंग कर दी है। फीफा के इस फैसले से भारत (India) के अक्टूबर में महिलाओं के अंडर-17 विश्वकप (Under 17 Women Football World Cup) की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि फीफा ने ‘‘तीसरे पक्षों के अनुचित दखल’’ के लिए 15 अगस्त को एआईएफएफ को निलंबित कर दिया था।

फीफा (FIFA) ने एक बयान में कहा, ‘‘फीफा परिषद के ब्यूरो ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर तीसरे पक्ष के अनुचित दखल के कारण लगाया गया निलंबन हटाने का फैसला किया है।’’

उसने कहा, ‘‘फीफा ने यह फैसला तब लिया है जब उसे इस फैसले की पुष्टि की गयी है कि एफआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियां अपने हाथों में लेने वाली प्रशासकों की समिति भंग कर दी गयी है और एफआईएफएफ प्रशासन ने उसकी दैनिक गतिविधियों पर फिर से पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इसके परिणामस्वरूप भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 को होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप निर्धारित योजना के अनुसार होगा।’’ फीफा ने कहा कि वह और एएफसी स्थिति की निगरानी करते रहेंगे और एफआईएफएफ को समयबद्ध तरीके से अपना चुनाव कराने में मदद करेंगे।