खेल

Published: Jul 02, 2020 12:48 PM IST

खेल फार्मूला वनफार्मूला वन का सत्र बदले हुए माहौल में चार महीने बाद शुरू होगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

स्पीलबर्ग (आस्ट्रिया). सत्र की पहली रेस को आखिरी क्षणों में रद्द करने के चार महीने के बाद फार्मूला वन का 2020 का सत्र एक अन्य महाद्वीप और बदले हुए माहौल में इस सप्ताहांत आखिरकार शुरू हो जाएगा। आस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में जब फार्मूला वन की इस वर्ष की पहली रेस होगी तो उसे देखने के लिये कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब भी तय नहीं है कि कितनी रेस हो पाएंगी।

यही नहीं फार्मूला वन ड्राइवर रविवार को होने वाली रेस से पहले अश्वेतों के पक्ष में चलाये जा रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का एक घुटना टेककर समर्थन करने पर भी विचार कर रहे हैं। फार्मूला वन की पहली रेस मेलबर्न में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने के कारण इसे दो दिन पहले 13 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के अलावा कई अन्य रेस भी रद्द कर दी गयी और अब आस्ट्रेलिया से लगभग 16,000 किमी दूर आस्ट्रिया में सत्र की शुरुआत होगी।(एजेंसी)