खेल

Published: Jun 18, 2020 09:42 AM IST

खेल टेनिस ओपन फ्रेंचकोविड-19 के चलते फ्रेंच ओपन एक और हफ्ते के लिए हुआ स्थगित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पेरिस. कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले ही मई से सितंबर तक स्थगित किए गए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोज को एक और हफ्ते आगे खिसका दिया गया है। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि उसके ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का मुख्य ड्रा रोलां गैरो में 27 अक्टूबर से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। इससे 13 सितंबर को खत्म हो रहे अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन के बीच का अंतर दोगुना हो गया है।

इससे पहले मई में होने वाले फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर से खेले जाने का कार्यक्रम था। अब इसका क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 21 से 25 सितंबर तक चलेगा। महासंघ ने कहा कि वह फ्रांस की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे कि सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर जरूरी कदम उठाए जा सकें। महासंघ ने कहा कि सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा और इनमें बदलाव किया जा सकता है।(एजेंसी)