हॉकी

Published: Nov 09, 2020 03:12 PM IST

हॉकीएशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खुद को परखने का सही मंच : भारतीय मिडफील्डर सुमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरू: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के मिडफील्डर (Midfielder) सुमित (Sumit) का कहना है कि, अगले साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asia Champions Trophy)  टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympic) की तैयारियों को परखने का सही मंच होगी चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण टीम महीनों से मैदान से दूर है। अगले साल मार्च में ढाका में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन होगा। 

सुमित ने कहा,‘‘हम खुशकिस्मत हैं कि अभ्यास की बहाली हो गई है। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी से पता चलेगा कि हमारी क्या स्थिति है और ओलंपिक के लिये कहां सुधार की जरूरत है।” 

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हम महामारी के कारण खेल नहीं पाये। सत्र इस तरह से आयोजित किये जा रहे हैं कि हम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल सकें। हम रेड सत्रों का आयोजन कर रहे हैं जिसमें गहन अभ्यास होता है। मैं कह सकता हूं कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर स्थिति में हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिये सभी का अपनी भूमिका पर खरे उतरना जरूरी है। आंतरिक स्तर पर अच्छी स्पर्धा का होना जरूरी है।” (एजेंसी)