हॉकी

Published: Sep 30, 2021 02:35 PM IST

Rupinder Pal Singh Retiresभारतीय स्टार हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, टोक्यो ओलंपिक की जीत को यादगार बताया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
रुपिंदर सिंह पाल (Photo Credits-Twitter)

नयी दिल्ली: ओलंपिक (Tokyo Olympics) कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह (Hockey player Rupinder Pal Singh) ने युवाओं के लिये रास्ता बनाने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय हॉकी से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की है।   

रूपिंदर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ,‘‘ मैं आपको भारतीय हॉकी टीम से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत कराना चाहता हूं । पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ रहे । तोक्यो में अपनी टीम के साथ पोडियम पर खड़े होने के अनुभव को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकूंगा ।” 

रुपिंदर पाल सिंह का ट्वीट-

उन्होंने कहा ,‘‘ ममेरा मानना है कि अब समय आ गया है जब युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उस आनंद की अनुभूति का अवसर दिया जाये जो भारत के लिये खेलते हुए मैं पिछले 13 साल से अनुभव कर रहा हूं।” 30 वर्ष के रूपिंदर ने भारत के लिये 223 मैच खेले हैं । वह तोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे ।