खेल

Published: Jul 31, 2022 12:38 PM IST

IND vs PAK, CWG 2022कॉमनवेल्थ गेम्स में आज होगा महा मुकाबला, क्रिकेट के मैदान पर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत ने मेडल का खाता खोल लिया है। शनिवार 30 जुलाई को भारत को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल मिल चुके हैं। वहीं आज यानी 31 जुलाई को बारी है क्रिकेट (Cricket) की। जिस मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था, वो आज खत्म होने वाला है। कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK, CWG 2022)  की टीम आमने-सामने होगी। यह टी20 मुकाबला 3।30 बजे से शुरू होगा। 

कॉमनवेल्थ में टीम इंडिया का ये दूसरा मैच है। महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने गंवा दिया था। ऐसे में अब फैंस चाहेंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करे। हर किसी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में यहां टीम इंडिया जबरदस्त जीत हासिल करेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में यह मुकाबला खेला जाएगा।

टीमें इस प्रकार-

भारत की स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, एस। मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया 

पाकिस्तान की स्क्वॉड: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, ए। रियाज़, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, गुल फिरोज़ा