खेल

Published: Aug 02, 2020 01:15 PM IST

खेल टेनिस  कोरोना वायरस के कारण यूएस ओपन नहीं खेलेंगे किर्गियोस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिडनी: स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं और कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले ‘सैकड़ों और हजारों अमेरिकियों’ के सम्मान में अमेरिकी ओपन से हट गए हैं। किर्गियोस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें 31 अगस्त से तीन सितंबर तक टूर्नामेंट के आयोजन की अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) की योजना से कोई समस्या नहीं है।

किर्गियोस हालांकि कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं का हवाला देकर इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हट गए। इससे पहले आस्ट्रेलिया की उनकी साथी और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऐश बार्टी भी फ्लशिंग मिडोज पर होने वाले टूर्नामेंट से हट गईं थीं। किर्गियोस ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं इस साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेलूंगा।

मुझे हालांकि काफी दुख है कि मैं शानदार खेल आयोजन स्थलों में से एक आर्थर ऐश स्टेडियम में नहीं खेल पाऊंगा।” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं अपने साथी आस्ट्रेलियाई, जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकी, आप सभी के लिए हट रहा हूं। यह मेरा फैसला है।”(एजेंसी)