अन्य खेल

Published: Dec 31, 2020 03:14 PM IST

अन्य खेलगोवा के 14 वर्षीय मेंडोंका भारत के 67वें ‘ग्रैंडमास्टर’ बने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चेन्नई: गोवा (Goa) के 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका (Leon Mendonca) इटली (Italy) में तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए। मेंडोंका ने 14 वर्ष, नौ महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म अक्टूबर में रिजो शतरंज जीएम राउंड रॉबिन (Rizzo Chess GM Round Robin) में हासिल किया था। वहीं नवंबर में बुडापेस्ट (Budapest) में दूसरा और इटली में वेरजानी कप (Verjani Cup) में तीसरा नॉर्म पाया। 

इटली में टूर्नामेंट में वह उक्रेन के विताली बर्नाडस्की (Vitali Bernadsky) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। मेंडोंका और उनके पिता लिंडोन कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण मार्च में यूरोप में ही फंस गए थे।

उन्होंने इस दौरान कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और ग्रैंडमास्टर बनने के करीब पहुंचे। मेंडोंका ने मार्च से दिसंबर तक 16 टूर्नामेंट खेले और उनकी ईएलओ रेटिंग 2452 से बढकर 2544 हो गई। मेंडोंका ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। इसके लिये काफी मेहनत की है। मैं अपने माता पिता, कोच विशु प्रसन्ना और प्रायोजकों को धन्यवाद देता हूं।” (एजेंसी)