अन्य खेल

Published: Jul 05, 2020 12:25 PM IST

खेल वायरस नैसकारजॉनसन के पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद नैसकार रेस होगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इंडियानापोलिस (अमेरिका). नैसकार का पहला ड्राइवर कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है लेकिन इसके बावजूद इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे पर रेस जारी रहेंगी। सात बार के नैसकार चैंपियन जिम्मी जॉनसन शुक्रवार के नतीजे के बाद पृथकवास में जाएंगे और संभवत: अपनी अंतिम ब्रिकयार्ड 400 रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

जॉनसन में लक्षण नहीं दिखाई दिए थे लेकिन पत्नी चेनी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपना परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया। जॉनसन ने कहा कि वह इन पॉजिटिव नतीजों के अपने छोटे बच्चों पर भावनात्मक असर से निराश और चिंतित हैं। वह इस सत्र के बाद पूर्णकालिक रेस से हटने की योजना बना रहे हैं लेकिन खेल से दूर नहीं होंगे।(एजेंसी)