अन्य खेल

Published: Nov 14, 2019 09:44 AM IST

अन्य खेलInd vs Ban 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, बांग्ला टाइगर्स 150 पर ढेर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 

इंदौर,

भारत और बांग्लादेश के बीच में आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का आज पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत का 6 और बांग्लादेश का पहला मैच है. भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए है. टीम में शाहबाज नदीम की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया गया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं. भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को दो टेस्ट मैच के सीरीज में 2-0 से हराया था. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को भी 3 मैच की सीरीज में 3-0 से हराया. वही दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम शाकिब की कप्तानी में पिछला टेस्ट अफगानिस्तान से हार गई थी. उस्ले बाद शाकिब को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया. हालांकि बांग्लादेश टीम ने अबतक टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को हराया नहीं. टी20 इंटरनैशनल मैचों में भी बंगलादेश टीम ने भारत को इस दौरे से पहले नहीं हराया था, लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उसने भारत को हराकर इतिहास रचा है.

बात करे इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच की तो, यह बल्लेबाजों की मददगार रही है. इसकी बाउंड्री छोटी है, लेकिन पिच में उछाल है. आज की मैच में मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन स्पिन का जिम्मा लेंगे. पिच की उछाल को देखते हुए ईशांत शर्मा को शामिल किया गया.

टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.

बांग्लादेश: इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, अबु जाएद, इबादत हुसैन.