अन्य खेल

Published: Mar 25, 2021 02:38 PM IST

ISSF World Cupभारतीय टीम को निशानेबाजी विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक मिला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil), श्रेया सक्सेना (Shreya Saksena) और गायत्री नित्यानादम (Gaayathri Nithyanandam) की भारतीय टीम ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप (ISSF shooting World Cup) में गुरुवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

भारतीय ने स्वर्ण पदक के मैच में 43 अंक हासिल किये और वह पोलैंड की टीम के बाद दूसरे स्थान पर रही। पोलैंड ने 47 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले भारत ने पहले और दूसरे क्वालीफाईंग दौर में क्रमश: 1304 और 864 का स्कोर बनाया था। पोलैंड की टीम में अनेटा स्टैनकीवज, अलेक्सांद्रा सजुको और नतालिया कोचान्स्का शामिल थी।

इंडोनेशिया की विद्या रफीका रहमतान तोइबा, मोनिका दरयंती और आद्रे जाहरा दियानिशा ने हंगरी की ललिता गास्पर, इस्तार डेनेस और लिया होर्वाथ को 47-43 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस पदक से भारत की कुल पदकों की संख्या 20 पर पहुंच गयी है जिसमें नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।