अन्य खेल

Published: Apr 02, 2024 02:54 PM IST

Kho Kho Championshipराष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप में रहा महाराष्ट्र का दबदबा, हीट दर्ज कर फाइनल में पक्की की जगह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
खो-खो खेल (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) की पुरुष (Male) और महिला (Female) टीमों ने सोमवार को यहां 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैम्पियनशिप (Kho Kho Championship) के फाइनल (Final) में जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम किया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में महाराष्ट्र ने रेलवे को 52-50 से हराया। इससे पहले शुरुआती दो पाली के बाद दोनों टीमें 32-32 से बराबरी पर थी और मुकाबले का नतीजा तीसरी पाली में निकला।

महिला वर्ग में भी महाराष्ट्र और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बीच खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। महाराष्ट्र की टीम ने कप्तान संपदा मौर्या के शानदार खेल से 18-16 से जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की महिला टीम ने ओडिशा को 24-20 से हराया जबकि एएआई ने दिल्ली को 32-10 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को 30-28 , जबकि रेलवे ने ओडिशा को 24-22 से हराया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में विजेता महाराष्ट्र की टीमों को तीन-तीन लाख और उपविजेता टीमों को दो-दो लाख रुपये पुरस्कार के रूप दिये गये।

(एजेंसी)