अन्य खेल

Published: May 06, 2021 08:56 PM IST

Vaccination Pfizer and BioNTech टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ियों और स्टाफ को दान करेंगे टीके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

लुसाने: कोरोना महामारी के टीके बनाने वाली कंपनी फाइजर और बायोएनटेक (Pfizer and BioNTech) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को टीके (Vaccine) देगी। टीके की डोज इस महीने मिलनी शुरू हो जाएगी ताकि 23 जुलाई को खेलों के शुरू होने से पहले सभी को दोनों डोज लग जाए। 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आगामी ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रतिनिधिमंडल को जहां संभव हो, टीके लगाने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं ।”

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और फाइनल के चेयरमैन तथा सीईओ अलबर्ट बूरला के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। (एजेंसी)