अन्य खेल

Published: Mar 08, 2024 06:58 PM IST

French Open Badminton 2024फ्रेंच ओपन में ओलंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ से हारी PV सिंधू, सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पेरिस: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू (PV Sindhu) ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाया लेकिन फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन (French Open Badminton 2024) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ (Chen Yu Fei) से हार गई।  चोट के कारण चार महीने बाद वापसी कर रही सिंधू ने करीब डेढ घंटे तक चले मुकाबले में अपनी फिटनेस और कौशल की बानगी पेश की लेकिन 24 . 22, 17 . 21, 18 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी। 

सिंधू ने 2019 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को हराकर विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता था। उसके बाद से पिछले दो मुकाबलों में वह चेन से हार चुकी है।  वहीं भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया के मान वेइ चोंग और केइ वू ती को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। 

चाइना ओपन 2023, मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 में उपविजेता रही सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को 21 . 13, 21 . 12 से हराया। यह मुकाबला सिर्फ 32 मिनट तक चला। अब उनका सामना थाईलैंड के जोमकोह सुपाक और केडरेन के से होगा। 

महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त जापान की युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोता को 21 . 18, 21 . 13 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त किंग चेन चेन और यि फान जिया की चीनी जोड़ी से होगा। 

(एजेंसी)