खेल

Published: Jan 10, 2022 01:58 PM IST

Corona Updatesकोरोना-ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते बंद होंगे SAI स्पोर्ट्स सेंटर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. भारतीय खेल प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण देश में 67 अभ्यास केंद्रों को बंद करने का फैसला किया गया है । साइ (Sports Authority of India-SAI) ने एक बयान में कहा ,‘‘ कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश भर में 67 साइ अभ्यास केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है ।”

इसने कहा ,‘‘ यह फैसला विभिन्न राज्यों द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये खेल गतिविधियां निलंबित करने के निर्देशों के मद्देनजर भी लिया गया ।” आने वाले समय में हालात की समीक्षा करके केंद्र फिर खोलने के बारे में फैसला लिया जायेगा । भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,79,723 मामले आये । इससे कुल सक्रिय मामले 7,23,619 हो गए और इस सुबह तक 146 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढकर 4,83,936 हो गया ।