खेल

Published: May 25, 2020 09:07 AM IST

खेलपाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोच बन सकते हैं सकलैन मुश्ताक : PCB

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को लाहौर स्थित हाई परफोरमेन्स केंद्र में कोच पद पर नियुक्त कर सकता है। पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सकलैन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिये हाई परफोरमेन्स कोच बनने के लिये तैयार हो गये हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘सकलैन जल्द ही हाई परफोरमेन्स सेंटर से जुड़ेंगे क्योंकि पीसीबी ने नदीम खान को हाई परफोरमेन्स निदेशक नियुक्त करके इस केंद्र में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ” सकलैन को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच या सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान ए टीम के मुख्य कोच पद के लिये भी आवेदन किया था लेकिन तब एक अन्य पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद को उन पर प्राथमिकता दी गयी थी।(एजेंसी))