खेल

Published: Jul 16, 2021 02:06 PM IST

De Minaur out of olympicsटेनिस खिलाड़ी डि मिनौर कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तोक्यो : ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं । ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनौर इस घटना से बहुत दुखी हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी एलेक्स के लिये दुखी हैं । ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के लिये खेलना बचपन से उसका सपना था ।”विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनौर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था ।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेगी या नहीं । आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा ,‘‘ एलेक्स ने तोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले। ” मिनौर को स्पेन से टोक्यो जाना था । चेस्टरमैन ने कहा कि विंबलडन के दौरान उनका टेस्ट नेगेटिव आया था और उसके बाद से कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है । ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । (एजेंसी)