खेल

Published: Jun 20, 2020 03:12 PM IST

खेल ओपन व्हीलचेयरयूएस ओपन में व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ियों को भाग लेने का मिल सकता है मौका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. अमेरिकी टेनिस महासंघ (यूएसटीए) ने इस ओर इशारा किया कि यूएस ओपन 2020 में व्हीलचेयर टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हो सकता है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतियोगिता के आकार को छोटा करने के लिए व्हीलचेयर स्पर्धा को रद्द कर दिया गया था। अमेरिकी टेनिस महासंघ (यूएसटीए) ने शुक्रवार को कहा कि इस स्पर्धा को रद्द करने से पहले उन्हें व्हीलचेयर खिलाड़ियों से बातचीत करनी चाहये थी।

यूएसटीए से जारी बयान में कहा गया कि इस मुद्दे पर सीईओ माइक डाउस, यू.एस. ओपन टूर्नामेंट निदेशक स्टेसी एलास्टर और व्हीलचेयर टूर्नामेंट के निदेशक जो वालन ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ से खिलाड़ियों और व्हीलचेयर टेनिस का नेतृत्व करने वालों के साथ टेलीफोन पर बात की। बयान में कहा गया, ‘‘ यूएसटीए ने स्वीकार किया कि संघ को खिलाड़ियों से सीधे संवाद और सहयोगात्मक तरीके से काम करना चाहिए था।”(एजेंसी)